सोनीपत: पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार
सोनीपत, 13 सितंबर (हि.स.)। मोहाना थाना पुलिस टीम ने पिस्तौल की नोक पर दुकान से रुपये
और फोन लूटने के मामले में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी राकेश
उर्फ राकू उर्फ कैरा, निवासी सिटावली और योगेश, निवासी दरियापुर, दिल्ली के हैं।
जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर 2023 को नवीन पुत्र शमशेर, निवासी गांव रोलद लतीफपुर
ने थाना मोहाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे पांच लोग
उसकी दुकान में घुस आए। एक आरोपी ने काले रंग की रिवाल्वर उसके सिर पर तान दी और धमकाया।
जाते वक्त आरोपी गल्ले से 2 हजार रुपये, सिगरेट की डिब्बी और अन्य सामान लूट कर फरार
हो गए।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर
लिया था। अब शुक्रवार को दो और आरोपियों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।