सोनीपत: नशीले पदार्थाें की तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार
-चरस और अफीम बरामद
सोनीपत, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट कुंडली की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ
तस्करी में संलिप्त दो आरोपितों को चरस और अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार
आरोपित इकबाल कैलाना खास, गोहाना और साहब सिंह निवासी बिचपड़ी, गोहाना, सोनीपत के रहने
वाले हैं। पुलिस के अनुसार, 16 अक्टूबर को सहायक उप निरीक्षक संदीप अपनी
टीम के साथ नशीले पदार्थों की तलाश में गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि आरोपी
उत्तराखंड से चरस और अफीम लेकर अपनी गाड़ी में गोहाना जा रहे हैं। सूचना के आधार पर
मुंडलाना चौकी के पास नाकाबंदी की गई। रात करीब 12:45 बजे एक संदिग्ध काले रंग की गाड़ी
आती दिखाई दी। पुलिस के रोकने पर गाड़ी वापस भागने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने
उसे घेरकर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी में पहले कुछ नहीं मिला, लेकिन जब पूछताछ की
तो आरोपियों ने स्वीकार किया कि गाड़ी की डिग्गी में चरस और अफीम छिपाकर रखी गई है।
गाड़ी की डिग्गी से 18 पैकेट चरस और 8 पैकेट अफीम बरामद किए गए। चरस का वजन 8 किलो
946 ग्राम और अफीम का वजन 8 किलो 10 ग्राम पाया गया। आरोपितों के खिलाफ मादक द्रव्य
निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।