भारत-इंग्लैंड मैच पर सट्टा लगाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। भारत-इंग्लैंड मैच पर सट्टा लगाने वाले दो आरोपितों को अपराध शाखा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम विजय कुमार उर्फ काके (41) व अजय (40) है। आरोपित विजय एनआईटी फरीदाबाद का तथा आरोपित अजय आदर्श नगर, बल्लबगढ़ का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सोमवार को बताया कि अपराध शाखा टीम को गुप्त सूत्रों से सैनिक कॉलोनी में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने छापेमारी की और दो आरोपितों को पकड़ा। मौके पर एलईडी टीवी, रिमोट, सेटअप बॉक्स, सट्टा पर्ची व 42300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि दोनों भारत- इंग्लैंड मैच पर सट्टा लगा रहे थे। आरोपितों के खिलाफ थाना डबुआ में मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।