हिसार : राहगिरों से लूट करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

हिसार : राहगिरों से लूट करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : राहगिरों से लूट करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे


अदालत ने दोनों को एक दिन के रिमांड पर भेजा

हिसार, 22 फरवरी (हि.स.)। नारनौंद पुलिस ने राहगिरों से रुपय़े व मोबाइल फोन लूटने वाले दो आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान महम के गांव बेड़वा निवासी संदीप व महम के फरमाणा निवासी प्रदीप उर्फ सीटू के रुप में हुई है।

पकड़े गए आरोपितों बारे जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि आरोपितों ने चार दिन पहले भकलाना गांव के पास एक दुधिए से मोबाइल फोन व 2500 रुपये छीन लिए थे। इसके दो दिन बाद उन्होंने खांडा मुंढाल रोड पर मोटरसाइकिल सवार इगराह निवासी सुधीर से मारपीट कर मोबाइल फोन छीना था। एक अन्य घटना में आरोपितों ने खांडा रोड पर ही बर्तन की फेरी लगाने वाले अजमेर से 1000 रुपये छीन लिए थे। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार उक्त आरोपित अन्य वारदातों में भी शामिल है। पकड़े गए दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से गहनता से पूछताछ करते हुए अन्य वारदातों बारे भी पत्ता लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story