सोनीपत: दोहरे हत्याकांड मामले में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
- न्यायालय के आदेशानुसार सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
सोनीपत, 1 मई (हि.स.)। सोनीपत के गांव लाठ में दादा पौता के दोहरे हत्याकांड में संलिप्त दो इनामी आरोपी एसएजी यूनिट ने गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत से पुलिस रिमांड पर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी भूमित उर्फ जमेटरी गांव चुलियाना जिला रोहतक व रवि उर्फ तिवारी गांव लाठ जिला सोनीपत के रहने वाले है। पांच-पांच हजार रूपये का इन पर ईनाम रखा गया था।
गांव लाठ निवासी मनजीत ने 5 सितम्बर को थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि उसके ताऊ का लड़का रमेश व उसके दादा राजसिंह दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे उनक पर दो मोटर साइकिल व दो गाड़ियां में सवार हमलावरों ने गोली चलाई और उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज किया कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब एसएजी यूनिट सोनीपत के जांच अधिकारी एसआई सब्बल ने दो और आरोपी भूमित उर्फ जमेटरी व रवि उर्फ तिवारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।