फतेहाबाद: दो चोरों से लाखों की चुराई हुई लकडिय़ां बरामद
फतेहाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। बीघड़ रोड से लाखों रुपये की लकडिय़ां चोरी करने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह निवासी बीघड़ रोड फतेहाबाद व अमीर खान निवासी सूर्या नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 20 लाख कीमत की चोरीशुदा लकडिय़ां बरामद की है।
बता बता दें कि थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने इस बारे सूर्या इन्कलेव फतेहाबाद निवासी ललित मोहन की शिकायत 15 मार्च को लाखों की लकडिय़ां चोरी होने बारे केस दर्ज किया है। इस मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर 20 मार्च को एक आरोपी कृष्ण कुमार निवासी भट्टूकलां को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों की लकडिय़ां बरामद की थी। इसी मामले में एचसी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए दो ओर आरोपियों विक्रम सिंह व अमीर खान को काबू करके इनके पास से भी करीब 20 लाख की कीमत की लकडियां बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।