रोहतक में शराब ठेके के बाहर फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव रिटौली में शराब ठेके पर ताबतोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिमांशु भाऊ व सन्नी रिटौली में आपस में गैंगवार चल रही है और इसी के चलते इस गोलीबारी की घटना को हंजाम दिया गया था।

इस वारदात में एक बदमाश की अस्पताल में गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि एक युवक घायल हो गया था। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने गुरुवार को बताया कि दिसंबर 2025 को गांव रिटोली में फ्रोंक्स कार सवार 5 युवकों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

गोली लगने से घायल दीपक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दीपक की सन्नी निवासी रिटौली के साथ शराब के ठेके में साझेदारी है। सन्नी का गांव रिटौली में शराब का ठेका है। दीपक, सन्नी व उसके साथी शराब के ठेके के बाहर गाड़ी से सामान को अनलोड कर रहे थे, तभी फ्रोंक्स कार में सवार पांच युवक हथियारों सहित आए और शराब ठेके के पास खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली दीपक के पेट व कंधे पर लगी।

सन्नी, दीपक व अन्य ने भागकर जान बचाई। वारदात के दौरान फ्रोंक्स कार सवार दो युवकों को भी गोली लगी। वारदात के बाद पांचों युवक गाडी में बैठकर फरार हो गये। गोली लगने से दीपांशु निवासी गांव महराणा की झज्जर अस्पताल में मौत हो गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि हिमांशु भाऊ व सन्नी रिटौली में लम्बे समय से रंजिश चल रही है। हिमांशु भाऊ फरार चल रहा है।

कार वारदात में करीब 40 राउड फायरिंग हुई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी मोहित उर्फ जादू निवासी जिला झज्जर व यश उर्फ अतुल निवासी गांव कासनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ चोरी, स्नैचिंग आदि धाराओ के तहत झज्जर व रोहतक मे मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story