सोनीपत: सोमबीर हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सोमबीर हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार


सोनीपत, 7 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें युवक की

हत्या करने की घटना में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपी पवन उर्फ

पौना व राकेश निवासी चिडाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।

सोनीपत के गांव मुंडलाना निवासी दीपक उर्फ (मोनू) ने

6 सितंबर को थाना शहर गोहाना में शिकायत दी जोगिन्द्र उर्फ काला, हन्नी व पप्पू उर्फ

छोटा गांव मुण्डलाना जिला सोनीपत वासी उसके घर पर उसके भाई सोमबीर उर्फ सोनू को घर

से बुला कर ले गए एक महीना पहले उसके भाई के साथ झगडा किया था।उसे सूचना मिली कि उसका

भाई खानपुर पीजीआई में दाखिल हैजब वह वहां पहुंचा तो चिकित्सकों ने उसके भाई को मृत

घोषित कर दिया था। थाना शहर गोहाना में केस दर्ज किया गया।

थाना शहर गोहाना की जांच टीम में नियुक्त सहायक उप

निरीक्षक विनोद नें अपनी टीम के साथ युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त दो आरोपी

शनिवार को गिरफ्तार किए और आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार

न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story