सोनीपत: इलेक्ट्रिक स्कूटर धोखाधड़ी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले
के थाना कुण्डली की पुलिस टीम ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की खुदरा बिक्री में करीब 22 लाख
रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में गुरुवार काे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी
शुभम निवासी झारखंड हाल कुण्डली, जिला सोनीपत और सत्यनन्द पाणिग्रही निवासी कुण्डली,
जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।
24 जून को रवि निवासी पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल
ने थाना कुण्डली में शिकायत दर्ज कराई। रवि ने बताया कि वह इलेक्ट्रिक स्कूटर की खुदरा
बिक्री में काम करता है और 10 अक्टूबर 2023 को सोशल मीडिया विज्ञापन के माध्यम से सिल्वेलाइन
पावर स्टेशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सत्य पाणिग्रही के संपर्क में आया था। सत्य
ने ऑर्डर की संतुष्टि पर भुगतान से 15 दिनों के भीतर माल वितरित करने का आश्वासन
दिया। रवि ने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑर्डर दिया और 22.80 लाख रुपये का भुगतान किया,
लेकिन माल नहीं भेजा गया। पुलिस
की जांच टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अमित ने अपनी टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार
कर गुरुवार को न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।