सोनीपत: युवक की हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

सोनीपत: युवक की हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: युवक की हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार


सोनीपत, 26 अप्रैल (हि.स.)। गांव बोहला में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपित और गिरफ्तार किए हैं। उन्हें अदालत में पेश कर शुक्रवार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

थाना मोहाना की पुलिस टीम ने युवक की हत्या के मामले में संलिप्त दो आरोपित पहले गिरफ्तार किए थे। शुक्रवार को दो और आरोपित गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपित दीपक गांव चिड़ी जिला रोहतक व विजय गांव बोहला जिला सोनीपत का रहने वाला है।

गत 21 अप्रैल को राज सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि रोहित की जीने से गिरने के कारण मौत हो गई है। बाद में पता चला कि रोहित की मौत जीने से गिरने के कारण नहीं, बल्कि उसके पिता जय प्रकाश के चोट मारने के कारण हुई है।

थाना मोहाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने आरोपित जय प्रकाश निवासी बोहला जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब आरोपितों दीपक व विजय को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story