पलवल में साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, एटीएम और फर्जी सिम से करते थे ठगी
पलवल, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले में साइबर ठगी के मामलों पर अंकुश लगाने के तहत सीआईए हथीन टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम कार्ड और फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों के खातों से धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, कई सिम कार्ड, खाते की स्लिप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हथीन थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईए हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को उनकी टीम शहर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। शाम करीब पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बडेड निवासी शहजाद और जुरहेड़ा निवासी शाहिद लोगों को झांसे में लेकर उनके खातों में पैसे डलवाते हैं और बाद में फर्जी खातों व सिम कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम से रुपए निकाल लेते हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने हथीन-उटावड़ बाईपास पर नाकाबंदी की। कुछ ही देर बाद मुखबिर द्वारा बताई गई लाल रंग की बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस के रुकने के इशारे पर आरोपी भागने लगे, लेकिन उनकी बाइक फिसल गई और दोनों मौके पर ही पकड़ लिए गए।
तलाशी के दौरान शहजाद के पास से दो सिम कार्ड बरामद हुए। वहीं शाहिद के पास से जम्मू-कश्मीर बैंक और यूको बैंक के दो एटीएम कार्ड, उनसे जुड़े सिम कार्ड, खाते की स्लिप और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपियों से एटीएम कार्ड और सिम रखने के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सभी बरामद सामान को सील कर कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

