सोनीपत: 13 मोबाइल फोन, 3 लेपटॉप समेत दो आरोपित गिरफ्तार

सोनीपत: 13 मोबाइल फोन, 3 लेपटॉप समेत दो आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: 13 मोबाइल फोन, 3 लेपटॉप समेत दो आरोपित गिरफ्तार


सोनीपत, 5 मई (हि.स.)। पुलिस टीम ने कंसल्टेंसी सर्विसेस के ऑफिस से मोबाइल फोन व लेपटॉप चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार किए हैं रविवार को अदालत में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित मोनू निवासी पल्तुचात्तनी हाल आदर्श नगर सोनीपत व मांनी निवासी बगरा रासंपुर, बिहार हाल कोट मोहल्ला सोनीपत के रहने वाले हैं।

सोनीपत के सेक्टर 14 निवासी संजीत ने 26 अप्रैल को थाना सेक्टर-27 सोनीपत में शिकायत दी कि गांधी चौक पर लक्ष्मी कंसल्टेंसी सर्विसेस के नाम से ऑफिस है। प्रथम व दुसरे फ्लोर पर मोबाइल फोन व लेपटॉप रखे थे। करीब 20 फोन स्टाफ मेम्बर यूज़ करते थे व आफिस के 5 लेपटॉप थे जो रात लगभग 3 बजे आफिस से चोरी हो गए है। चोर कैमरा का डीवीआर भी उखाङ ले गए है। पुलिस केस दर्ज कर लिया था।

थाना सेक्टर-27 जांच टीम एसआई अशोक ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त आरोपित मोनू व मांनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरिपितों से 13 मोबाइल फोन व 4 लेपटॉप भी बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिए गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story