फतेहाबाद: पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार आरोपी को भगाया

फतेहाबाद: पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार आरोपी को भगाया
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार आरोपी को भगाया


फतेहाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। शस्त्र अधिनियम के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों द्वारा हमला करने और आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर भगाने का मामला सामने आया है। इस बारे में रतिया पुलिस ने रविवार को फरार आरोपी के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में रतिया थाने में कार्यरत ईएएसआई अवतार सिंह ने कहा है कि वह रतिया थाने में बतौर अनुसंधानकर्ता तैनात है। शस्त्र अधिनियम के एक मामले में आरोपी बूटा सिंह निवासी नहर कालोनी रतिया हाल चन्दोकलां के माननीय अदालत से गैर हाजिर होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वह वारंट की तामिल हेतु श्यानिवार को पुलिस टीम के साथ गांव चंदोकलां के चौकीदार हेतराम को साथ लेकर आरोपी बूटा सिंह के घर पर रैड की थी। आरोपी बूटा सिंह उन्हें घर पर मिला, जिस पर उन्होंने बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी बुटा सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों को आवाज लगाई। इस पर बुटा सिंह की पत्नी उषा रानी, भाई बाज सिंह, मनप्रीत कौ, सुलखन सिंह, मनजीत कौर, बसन सिंह निवासी चंदोकलां भी वहां आ गए।

पुलिस पार्टी पर एकदम से हमला करके बुटा सिंह को पुलिस गिरफ्तार से जबरदस्ती छुड़वा कर भगा दिया। शोर सुनकर गांव के काफी लोग भी वहां इकट्ठा हो गए थे। उन्होंने इसके बाद बुटा सिंह की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने मिलकर आरोपी बुटा सिंह को पुलिस हिरासत से भगाकर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story