यमुनानगर: पुलिस के खिलाफ किन्नरों ने किया प्रदर्शन
यमुनानगर,29 नवंबर (हि.स.)। नशा करने वाले युवकों द्वारा किन्नर पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों पर पुलिस द्वारा एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज किन्नरों ने अपनी गुरु महंत रेशमा के नेतृत्व में बुधवार को सदर यमुनानगर पुलिस थाने के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के मांग की।
गौरतलब है कि यमुनानगर के तीर्थनगर क्षेत्र में 22 नवंबर को महंत गुरु मनीषा किन्नर के डेरे पर नशा कर रहे आधा दर्जन से अधिक युवकों ने डेरे पर रहने वाली किन्नर तन्नू और जारा पर डंडों और लोहे की राड से जानलेवा हमला कर उनके बैग से करीब डेढ़ लाख रुपये नगदी व गहने लूट लिए थे। जिस मामले में थाना सदर यमुनानगर में शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किए जाने की वजह से आज किन्नर समाज के लोगों ने थाना सदर यमुनानगर मे जमकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
महंत रेशमा किन्नर ने आरोप लगाया कि महंत मनीषा खुद डेरे पर नशा बेचने का काम करती है और वह पहले भी जेल जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है तथा हमला करने वाले आरोपियों द्वारा बार-बार धमकियां मिल रही है। जिसको लेकर हमे भी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द उन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाले।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।