हिसार : नलवा की जनता ने भाजपा व कुलदीप बिश्नोई पर किया विश्वास : रणधीर
नलवा के हर गांव, हर ढाणी का विकास मेरी प्राथमिकताहिसार, 14 दिसंबर (हि.स.)। नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने कहा है कि क्षेत्र की हमारी पारिवारिक जनता ने भारतीय जनता पार्टी व वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई पर जो विश्वास करके मुझे विधानसभा भेजा है, उसको मैं कभी कम नहीं होने दूंगा। जो विश्वास जनता ने चुनाव में मुझे पर जताया है, उसी विश्वास के साथ 27 दिसंबर को होने वाली मुख्यमंत्री की रैली में क्षेत्र के सारे काम करवाने का प्रयास करेंगे। रणधीर पनिहार शनिवार को क्षेत्र के दौरे के अंतिम दिन गांवों में जनसभाएं कर रहे थे। उन्होेंने क्षेत्रवासियों को 27 दिसंबर को पनिहार फार्म हाउस पर होने वाली मुख्यमंत्री कर रैली का न्यौता दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। रणधीर पनिहार ने कहा कि जिस प्रकार से हलके की जनता ने दिल खोलकर चौ. भजनलाल परिवार का साथ देकर मुझे विधानसभा में पहुंचाया है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूूं कि आपकी हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और नलवा के चहुंमुखी विकास के लिए हम सब साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक मैं नहीं, बल्कि आप सब बने हैं और चौ. कुलदीप बिश्नोई ने चुनाव में जो वादे आपसे किए थे, उन्हें पूरा करवाने करवाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर बिरादरी के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। नलवा में जो-जो विकास के कार्य अधूरे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने के लिए शुरूआत हो चुकी है। आपने जो मांग पत्र दिए हैं, उन सबको पूरा करने का प्रयास मेरा रहेगा। मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे आप लोगों के लिए खुले थे और हमेशा रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।