यमुनानगर : दुर्घटना के बाद ट्रक ने तीन लोगों को कुचला

यमुनानगर : दुर्घटना के बाद ट्रक ने तीन लोगों को कुचला
WhatsApp Channel Join Now


यमुनानगर : दुर्घटना के बाद ट्रक ने तीन लोगों को कुचला


















- शादी समारोह के बाहर सड़क पर खड़े थे दो फोटोग्राफर,एक ई रिक्शा चालक

यमुनानगर, 29 फरवरी (हि.स.)। कस्बा छछरौली के ताज पैलेस में बुधवार की रात को एक शादी समारोह के दौरान तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने पैलेस के बाहर खड़े दो फोटोग्राफर और एक ई-रिक्शा चालक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।

घटना के संबंध में छछरौली पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर सुमित कांबोज ने बताया कि बुधवार की रात को छछरौली के ताज पैलेस में एक शादी समारोह चल रहा था। जिस दौरान पैलेस के बाहर फोटोग्राफर शिवकुमार निवासी अंबाला, फोटोग्राफर करण निवासी गुलाब नगर जगाधरी के अलावा ई रिक्शा चालक अरुण कुमार निवासी कांसापुर यमुनानगर आतिशबाजी का सामान लेकर पैलेस के बाहर सड़क पर खड़े थे।इसी दौरान छछरौली और जगाधरी से आ रहे आमने-सामने दो ट्रकों में टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए इन लोगों के ऊपर चढ़ गया, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आगामी जांच जारी है। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story