हिसार : स्वच्छता ही सेवा, यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
हिसार, 2 अक्टूबर (हि.स.)। माई भारत मानवी कुश्ती एकेडमी सलेमगढ़ एवं आजाद हिंद युवा क्लब गांव किरतान के सहयोग से स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच रामपाल ने बुधवार को सरदार भगत सिंह पार्क में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीर को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। स्वच्छता और उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए शपथ लेते हैं कि घर, गांव, शहर और जीवन में स्वच्छता को अपनाएंगे।
सरपंच ने कहा कि महात्मा गांधी जी के जीवन का मंत्र था ‘स्वच्छता ईश्वर है’। अपने जीवन में उन्होंने स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित और जागरुक किया था। उनका अहिंसा का सिद्धांत देश ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। अहिंसा की ढाल के चलते आजादी का संघर्ष पाने में उनके योगदान का लोहा पूरी दुनिया ने माना। इसलिए उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन को सफल किया जा सकता है। आज कार्यक्रम में आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, गुरदीप सिंह कोच संदीप शाहपुर, अनूप, हर्षित, प्रोमिल आर्य, अनीता आर्य, राजीव, पवन बेनीवाल मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।