सोनीपत: गलत चालान से ट्रक मालिकों में रोष, थाने में दी शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गलत चालान से ट्रक मालिकों में रोष, थाने में दी शिकायत


सोनीपत, 10 जून (हि.स.)। खरखौदा

क्षेत्र के ट्रक मालिकों ने आरटीओ टीम द्वारा किए गए कथित गलत चालानों के विरोध में

मंगलवार काे स्थानीय थाने का रुख किया। ट्रक मालिकों का कहना है कि उनके वाहन उस समय खरखौदा क्षेत्र

में मौजूद ही नहीं थे, फिर भी केएमपी पुल के नीचे खड़ी आरटीओ टीम ने उनके चालान कर

दिए।

गन्नौर

के कैलाना निवासी ट्रक मालिक राजपाल ने बताया कि उसके पास दो ट्रक हैं एक सांपला में

खाली खड़ा था जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश के लोनी में कार्यरत था। बावजूद इसके उसे मोबाइल

पर दोनों ट्रकों के चालान के मैसेज प्राप्त हुए। राजपाल ने कहा कि जब उसने आरटीओ स्टाफ

से पूछताछ की तो उनके पास ट्रकों की कोई तस्वीर, वजन का प्रमाण या ई-रवाना दस्तावेज

तक नहीं थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस स्थान पर टीम खड़ी थी, वहां उनके ट्रक

मौजूद नहीं थे। बावजूद इसके एक ट्रक पर ₹56 हजार रुपये और दूसरे पर ₹54 हजार रुपये का चालान कर दिया गया।

जब राजपाल

मौके पर पहुंचा और स्टाफ से अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो उसकी बात नहीं सुनी गई। अब अन्य

ट्रक मालिकों के साथ मिलकर उसने खरखौदा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, ताकि इस कथित

मनमानी के विरुद्ध उचित कार्रवाई हो सके। प्रभावित ट्रक मालिकों ने जांच की मांग करते

हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे प्रशासनिक स्तर पर आंदोलन का रास्ता अपनाने

को मजबूर होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story