सोनीपत: खड़े ट्रक में ट्रक ने टक्कर मारी कंडक्टर की मौत

सोनीपत: खड़े ट्रक में ट्रक ने टक्कर मारी कंडक्टर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: खड़े ट्रक में ट्रक ने टक्कर मारी कंडक्टर की मौत


सोनीपत, 25 मई (हि.स.)। रखौदा क्षेत्र में केएमपी पर खड़े ट्रक में पीछे से एक ट्रक टक्कर ने मारी केएमपी पर पीछे से मारी टक्कर, कंडेक्टर ट्रक में तेल डाल रहा था। दोनों ट्रके के बीच फंसने से शनिवार को उसकी मौत हो गई।

जिला ग्वालियर के गांव सहोना निवासी आशीष कौरी ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह अपने जीजा बेताल पटवा के साथ मुंबई से अपने ट्रक में संतरा लोड करके कुंडली लेकर आ रहे थे। केएमपी से होते हुए जब वे तुर्कपुर गांव के पास पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी बंद हो गई। बाद में पता चला कि गाड़ी का डीजल खत्म हो गया है। उन्होंने एक ट्रक चालक से फोन करके डीजल मंगवाया था। जिसके चालक ने अपने ट्रक को उनके ट्रक के आगे ले जाकर रोक लिया। तेल लेकर जब वे अपने ट्रक में तेल डालने लगे तो इसी दौरान ट्रक चालक बेताल पटवा दोनों ट्रकों के बीच से गुजर रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बेताल दोनों ट्रकों के बीच फंस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story