सोनीपत: खैर की लकडियों से भरा ट्रक पकड़ा, कीमत 40 लाख रुपये बताई

सोनीपत: खैर की लकडियों से भरा ट्रक पकड़ा, कीमत 40 लाख रुपये बताई
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: खैर की लकडियों से भरा ट्रक पकड़ा, कीमत 40 लाख रुपये बताई


-केस दर्ज, ड्राइवर कडक्टर गिरफ्तार किए

सोनीपत, 4 मई (हि.स.)। सोनीपत के मुरथल में जीटी रोड स्थित मान ढाबा के पास लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा गया है। पुलिस ने लकड़ी तस्करी के आरोप में लगभग 40 लाख रुपए कीमत की खैर की लकड़ी से भरा ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर गिरफ्तार किया है। शनिवार को ना मुरथल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

रेंज फोरेस्ट ऑफिसर सुनील भनवाला ने शनिवार को बताया कि पुलिस से उन्हे सूचना मिली थी कि मुरथल में जीटी रोड पर मान ढाबा के पास लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा गया है। इसमें खैर की लकडी होने की आशंका है। सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक ड्राइवर पुष्पेन्द्र सिंह गौड व कंडक्टर अजय गौड गांव चांदोली, बाणसागर, देवलोद, जिला सहडोल मध्य प्रदेश निवासी मिले।

सुनील भनवाल के अनुसार ट्रक में जांच की गई तो उसमें वन लकड़ी भरी हुई थी। चैक किया तो लगा कि खैर की लकडी जैसी लगी। ड्राइवर व कंडक्टर इस लकड़ी के बारे में कोई कागजात व बिल्टी पेश नहीं कर सके। ऐसा लगाता है कि लकडी चोरी की हो सकती है। लकड़ी का वजन कराकर व सभी लकड़ियों को ट्रक से उतार कर गिनती व पैमाइश की गई। लकड़ी की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है।

थाना मुरथल के सब इंस्पेक्टर वेदपाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पानीपत से दिल्ली जाने वाले जीटी रोड सर्विस रोड पर मान ढाबा मुरथल के पास एक ट्रक में लकडियां भरी हुई हैं। यह अवैध हो सकती हैं। मौके पर पहुंचे और देखकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग अफसर सुनील भनवाला मौके पर पहुंचे। इस मामले में केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story