हिसार : राजमार्ग पर चलते ट्रक में चालक के सीने में हुआ दर्द, मौत
ट्रक को साइड में लगा राहगीरों से मांगी थी मदद लेकिन बच नहीं पाई जान
हिसार, 1 अक्टूबर (हि.स.)। हिसार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हांसी क्षेत्र के रामपुरा बस अड्डा के समीप अचानक ट्रक चालक के सीने में दर्द होने पर उसकी मौत हो गई। उससे पहले ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने ट्रक को सड़क पर एक साइड में खड़ा कर नीचे उतर गया। उसने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई और राहगीरों ने उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया लेकिन नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने उनको चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को दिए बयान में विक्रमजीत ने मंगलवार को बताया कि वह पंजाब के तरनतारन जिले के गांव चम्बा कलां का रहने वाला है। उसके पिता इकबाल सिंह ट्रक चालक थे और मेरे पिता सोमवार शाम को करीब 6 बजे क्रेसर की गाड़ी लेकर बाईपास हांसी रामपुरा बस अड्डा के पास पहुंचे तो अचानक उनके सीने में दर्द हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने ट्रक को सड़क किनारे एक साइड में खड़ा कर दिया और स्वयं ट्रक से नीचे उतर गए। उन्होंने राहगीरों से सीने में दर्द की बात कहकर मदद मांगी तो राहगीरों उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।