हिसार: नौ किलोग्राम चूरापोस्त बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: नौ किलोग्राम चूरापोस्त बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार


हिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने भानू चौक से एक ट्रक चालक को काबू करके नौ किलोग्राम 608 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक व चूरापोस्त कब्जे में ले लिया है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर भानू चौक पर जिंदल पुल की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम पंजाब के फिरोजपुर जिले के लोधरा निवासी सतनाम सिंह बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक की सीट के नीचे एक प्लास्टिक के कट्टे में चूरा पोस्त बरामद हुआ जिसका वजन करने पर कुल 9 किलोग्राम 608 ग्राम हुआ। सतनाम की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद चूरापोस्त, मोबाइल फोन और ट्रक को कब्जे में लेकर सतनाम सिंह के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story