फतेहाबाद में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत


फतेहाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के समीप सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने ट्रक के पास खड़े चालक को टक्कर मारी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में प्रेम नगर सिरसा निवासी कमल सुथार ने बताया कि वह सिरसा कोर्ट में टाइपिस्ट है। उसका भाई संदीप कुमार जय नैना देवी गुड्स कम्पनी जींद में करीब 10 दिन से ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। 27 अक्टूबर को उसे सूचना मिली कि उसके भाई का नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास एक्सीडेंट हो गया है। इस पर जब उसने बड़ोपल चौकी इंचार्ज से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि उसके भाई संदीप की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वह अपने रिश्तेदारों के साथ बड़ोपल पुलिस चौकी पहुंचा। वहां मौजूद दूसरे चालक कमल ने उसे बताया कि संदीप गाड़ी में चावल लादकर सिरसा से दिल्ली के लिए चला था जबकि वह कुछ देर बाद सिरसा से दिल्ली के लिए कपड़ा लेकर चला था। जैसे ही वह खाराखेड़ी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो देखा कि संदीप की गाड़ी खड़ी थी। जब उसने नीचे उतरकर गाड़ी को चेक किया ताे पाया कि ड्राइवर साइड की खिड़की खुली थी और वहां एक डेड बॉडी बुरी तरह कुचली हुई पड़ी थी। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई।

उसने बताया कि संदीप जब गाड़ी से नीचे उतरकर गाड़ी को चेक कर रहा था तो इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर दे मारी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

शिकायतकर्ता ने कहा कि हादसे के बाद संदीप के शव के ऊपर से काफी वाहन गुजर गए होंगे, जिस कारण डेड बॉडी बुरी तरह कुचली व बिखरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story