सोनीपत: बदमाशों ने ट्रक चालक व क्लीनर पर हमला कर नकदी छीनी

सोनीपत: बदमाशों ने ट्रक चालक व क्लीनर पर हमला कर नकदी छीनी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बदमाशों ने ट्रक चालक व क्लीनर पर हमला कर नकदी छीनी


सोनीपत, 11 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के नेशनल हाईवे-334बी पर राठधना फ्लाईओवर पर ट्रक चालक व क्लीनर पर हमला कर बाइक सवार तीन बदमाशों ने रविवार की रात को नकदी व मोबाइल लूट लिए। हमलावरों ने ट्रक चालक को रुकवाया साइड नहीं देने की बात कही और ट्रक के शीशे तोड़ दिए। लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने चालक को नीचे फेंक दिया। इससे चालक घायल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव भापर के रहने वाले संजय ने पुलिस को बताया कि वह ब्राह्मणवास के मुकेश के ट्रक पर क्लीनर है। ब्राह्मणवास निवासी धर्मेंद्र चालक है। रविवार को रात दस बजे ट्रक में गुड़ भरकर यूपी के मुजफ्फरनगर से राजस्थान के जोधपुर के लिए चले थे। सोमवार की अलसुबह तीन बजे राठधना फ्लाईओवर पर तीन युवक आए और ट्रक के आगे बाइक रोककर रोक लिया। बाइक सवार युवकों ने ट्रक के शीशे तोड़ दिए और कहने लगे की उन्हें साइड नहीं दी। उनके साथ मारपीट कर उनका मोबाइल और दो हजार रुपये छीन लिये। चालक धर्मेंद्र से भी डेढ़ हजार रुपये लूट लिये। धर्मेंद्र ने विरोध किया तो उन युवकों ने उसे नीचे फेंक दिया और मौके से भाग गए। घायल हुए धर्मेंद्र को नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उनके हाथ में फ्रैक्चर होने का पता लगा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया। सेक्टर-27 थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story