जींद में कोहरे से हुए चार हादसों में तीन की मौत
जींद, 17 जनवरी (हि.स.)। जींद जिला में घनी धुंध और कोहरे के चलते अलग-अलग जगहों पर चार सड़क हादसे हुए। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने बुधवार को मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए और अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिसार की हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 70 वर्षीय आर्मी से रिटायर्ड हवलदार ईश्वर सिंह बुधवार अल सुबह जींद होते हुए हरिद्वार जा रहा था। जींद से सफीदों के बीच गांव रजाना खुर्द के पास ट्रक ने ईश्वर सिंह की कार को टक्कर मार दी। इसमें ईश्वर सिंह की मौत हो गई। उनके बेटे बलजीत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दूसरे मामले में गांव बुडायन निवासी सत्येंद्र मंगलवार देर शाम को जींद से गांव की तरफ वापस जा रहा था। तभी हैबतपुर के पास ट्राल में उसकी बाइक टकरा गई। इसमें सत्येंद्र की मौत हो गई। 28 वर्षीय सत्येंद्र शादीशुदा था और उसको एक लड़का भी है।
वहीं कोर्ट काम्पलैक्स के पीछे की कालोनी में अर्बन एस्टेट निवासी 25 वर्षीय राहुल की बाइक को ट्राले ने टक्कर मार दी। इसमें राहुल की मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं नरवाना में पुराने बस अड्डे के पास एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले पर जा चढ़ा। इसमें चालक को हल्की चोटें आई हैं लेकिन जान.माल का नुकसान नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।