हिसार : बसों की कमी से परेशान विद्यार्थियों ने बस रोककर की नारेबाजी

बसें न लगाने पर फिर बस रोकने की चेतावनी
हिसार, 18 सितम्बर (हि.स.)। जिले के गांव सुलखनी में बसों की कमी से परेशान छात्र-छात्राओं ने गांव के बस अड्डे पर बसों को रोक लिया। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए रोडवेज प्रशासन पर बसों की कमी पूरी न करने का आरोप जड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज बस सुबह गांव घिराय से सवारियों व स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लेकर हिसार जा रही थी। जैसे ही बस सोमवार को सुलखनी गांव के बस अड्डे पर पहुंची तो बस में भीड़ ज्यादा होने के कारण सुलखनी के छात्र छात्राओं को बस में चढ़ने के लिए जगह नहीं मिली। इसी से परेशान होकर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए बस को रोक लिया। बस को कब्जे में लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कई बार रोडवेज के अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि बस में ज्यादा भीड़ होने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। बस रोकने की सूचना पर सुलखनी गांव में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों से समस्या जानी। विद्यार्थियों ने बताया कि शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, इसलिए बस रोकी। विद्यार्थियों ने कहा कि मंगलवार को अगर उनके यहां पर अतिरिक्त बस रोडवेज प्रशासन ने नहीं भेजी तो वह फिर से बस को रोक देंगे। सरपंच प्रतिनिधि विकास रेलन ने कहा कि जल्दी रोडवेज महाप्रबंधक से मिलेंगे और समाधान करवाने की मांग करेंगे। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद छात्रों ने बस को छोड़ दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।