हिसार में बदहाल सीवरेज व्यवस्था से परेशान लोगों ने लगाया जाम

हिसार में बदहाल सीवरेज व्यवस्था से परेशान लोगों ने लगाया जाम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार में बदहाल सीवरेज व्यवस्था से परेशान लोगों ने लगाया जाम


हिसार में बदहाल सीवरेज व्यवस्था से परेशान लोगों ने लगाया जाम


पुलिस ने किया समझाने का प्रयास, अधिकारी को बुलाने पर अड़े रहे क्षेत्रवासी

कार्यकारी अभियंता को गलियों में ले जाकर दिखाई हकीकत, दिया आश्वासन

हिसार, 27 जनवरी (हि.स.)। शहर की नई सब्जी मंडी के दो नंबर गेट के पास पिछले काफी समय से बदहाल सीवरेज व्यवस्था से परेशान क्षेत्रवासियों ने शनिवार को जाम लगा दिया। क्षेत्रवासियों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रवासियों को समझाकर अधिकारियों को मौके पर बुलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई सब्जी मंडी के दो नंबर गेट के पास क्षेत्रवासियों ने शनिवार को सीवरेज व्यवस्था ठप होने के चलते रोड जाम कर दिया। उनका कहना था कि कि दो-तीन मााह से भारत नगर, श्यामलाल ढाणी के सीवरेज व्यवस्था चरमराई हुई है। इस तरफ बार-बार ध्यान दिलाया जा रहा है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

क्षेत्रवासियों द्वारा रोड जाम की सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस पहुंची और क्षेत्रवासियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने रोड को खोलने से मना कर दिया। डीएसपी विनोद शंकर भी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन क्षेत्रवासी विभाग के किसी अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

रोड जाम के लगभग दो घंटे बाद पब्लिक हेल्थ विभाग कार्यकारी अभियंता बलकार सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान दौरान लोगों ने स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्रवासी अधिकारी को मोहल्ले में ले गए और चरमराई हुई सीवरेज व्यवस्था से अवगत करवाया। ढाणी श्याम लाल निवासी लवली मक्कड़ ने बताया कि मेयर गौतम सरदाना और निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से भी कई बार मोहल्ले में आकर दुर्दशा देखने के लिए अनुरोध कर चुके हैं। बीते पांच वर्षों में उनकी समस्या सुनने के लिए कोई नहीं आया है। महिलाओं ने बताया कि सीवरेज के गंदे पानी के चलते बीमारियां फैलने का खतरा भी हो गया है वहीं बच्चों को गली में आने-जाने में काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है।

कुछ दिन पहले भी क्षेत्रवासियों ने सीवरेज पानी जमा होने के चलते धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गली में जमा पानी निकालने का आश्वासन दिया था। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया था लेकिन एक बार फिर से मुख्य सडक़ और गलियों में पानी जमा हो गया। कार्यकारी अभियंता ने क्षेत्रवासियों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story