हिसार : हरियाणा टीम ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेंट की ट्रॉफी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : हरियाणा टीम ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेंट की ट्रॉफी


डीईईओ रामरतन ने खिलाड़ियों व कोच को पहनाईं फूलमालाएं

हिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम

में हुए 69वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर

लौटी हरियाणा टीम ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी ट्रॉफी भेंट

की।

इस अवसर पर हरियाणा टीम के चीफ डी मिशन डीपीई कुलदीप नैन, लाडवा खेल नर्सरी

के कोच अशोक पूनिया व महावीर पूनिया, तथा जिले की तीन खिलाड़ी वंशिका, अंशु एवं खुशी

को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामरतन सिंह द्वारा फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान

किया गया। रामरतन सिंह ने पूरी हरियाणा टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों

के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एईईओ कुलदीप मलिक व डीपी ई कुलदीप नैन ने गुरुवार काे बताया कि 19 से 23 जनवरी से3 गुजरात

सोमनाथ में होने वाली अंडर 17आयु वर्ग में भी जिले की जिले 4 खिलाडी ज्योति, रज्जो

, मन्नत प्राची हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम में पूर्व सीनियर साई

हैंडबॉल कोच स्वरूप सिंह चहल, एईओ कुलदीप मलिक, एईईओ सुशील कुमार, डीपीई शक्तिवेश,

डीपीई नीलम सहित अन्य अधिकारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story