सोनीपत: केएमपी मार्ग पर व मुरमपुर मोड पर सड़क हादसों में दो की मौत

सोनीपत: केएमपी मार्ग पर व मुरमपुर मोड पर सड़क हादसों में दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: केएमपी मार्ग पर व मुरमपुर मोड पर सड़क हादसों में दो की मौत


सोनीपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। खरखौदा के मंडोरा गांव के पास के एम पी मार्ग पर हुए एक हादसे में रविवार को ट्राला चालक की मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

गांव राजपुरा जयपुर निवासी रामस्वरूप ने बताया कि वह ट्राला कंडक्टर का काम करता है। वह अपने ही गांव के ट्राला चालक हेमराज के साथ गुजरात से टाइल भरकर रायबरेली उत्तर प्रदेश जा रहे थे। जब वह मंडोरा गांव के समीप केएमपी मार्ग पर पहुंचे तो मार्ग पर खड़े एक ट्राला से उनका ट्राला टकरा गया। जिसके कारण वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें एंबुलेंस द्वारा सोनीपत के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान चालक हेमराज यादव की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

एक अन्य मामले में गांव पाई निवासी पारस ने पुलिस को बताया कि उनके भाई नीरज (32) खरखौदा गए थे। जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर वापस गांव पाई लौट रहे थे तो खुरमपुर मोड़ से आगे जाने पर कैंटर ने उनके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। एक साथी के साथ मौके पर पहुंचे और अपने भाई को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने उनके भाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पारस के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story