फरीदाबाद : मेट्राे स्टेशन की दीवार से टकराया ट्रॉला
फरीदाबाद, 28 जुलाई (हि.स.)। नगर में शनिवार देर रात ओल्ड मेट्रो स्टेशन की दीवार से एक ट्रॉला बेकाबू होकर टकरा गया। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों बाल-बाल बच गए।
बताया गया कि ट्रॉला दिल्ली की तरफ से बल्लभगढ़ सीकरी के पास जा रहा था। इसी दौरान अचानक ओल्ड मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रण होकर हाईवे की ग्रिल को तोड़ते हुए मेट्रो स्टेशन से करीब 50 मीटर आगे दीवार को तोडक़र घुस गया। हादसे के बाद राहगीरों ने जल्दी से ड्राइवर और कंडक्टर को बाहर निकाल लिया। ड्राइवर सुरेश ने बताया कि ट्रॉला पर लोहे की पत्तियों वाले तीन रोल लोड करके दिल्ली की तरफ से बल्लभगढ़ सीकरी के पास जा रहे थे। एयर प्रेशर पाइप फट जाने की वजह से ट्राॅला बेकाबू हो गया। लोहे की दो पत्तियों वाले रोल हाईवे पर गिर गए और एक ट्रॉला के ऊपर ही रह गया। यह सब अचानक ही हुआ है, किसी को ज्यादा चोट नहीं आई सब ठीक है। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।