हिसार : त्रिलोक बंसल बने बीमा कर्मचारी यूनियन के प्रधान ताे मुकेश बने सचिव

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : त्रिलोक बंसल बने बीमा कर्मचारी यूनियन के प्रधान ताे मुकेश बने सचिव


हिसार, 12 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जीवन बीमा निगम हिसार शाखा-1 संगठन 'नॉर्दर्न जॉन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन' के वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से हुए। इसमें त्रिलोक बंसल को फिर से प्रधान एवं मुकेश कुमार भाटी को सचिव चुना गया।

कार्यालय में शुक्रवार को हुुए चुनाव के दौरान रोहतक मंडल के उप प्रधान सुरेंद्र पूनिया एवं ब्रांच यूनिट-2 के प्रधान कृष्ण कुमार मौजूद रहे। अन्य पदाधिकारियो में सपना शर्मा उप-प्रधान, राजेंद्र कुमार सहसचिव एवं राखी को कोषाध्यक्ष चुना गया। स्नेह धवन को ऑडिटर एवं विनोद कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।

जनरल बॉडी बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान त्रिलोक बंसल ने नई भर्तियां खोलने एवं पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा इन मांगों को लेकर देशभर के सांसदों को ज्ञापन सौपे जा रहे है ताकि एलआईसी में जल्द से जल्द तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की नई भर्तियां खोलकर पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग संसद मे उठाई जा सके। इसी कड़ी में हिसार के बीमाकर्मी भी नवनिर्वाचित सांसद जयप्रकाश को भी ज्ञापन सौंपेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story