जींद में बिजली मंत्री ने किया ध्वजारोहण

जींद में बिजली मंत्री ने किया ध्वजारोहण
WhatsApp Channel Join Now
जींद में बिजली मंत्री ने किया ध्वजारोहण


जींद, 26 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय एकलव्य स्टेडियम में 75वां गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली।

इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय गोहाना रोड पर बने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। जहां महान स्वतंत्रता सेनानियों के कठोर संघर्ष से हमें आजादी मिली, तो वहीं दिन-रात मुस्तैदी से देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के कारण हमारी यह आजादी सुरक्षित है।

एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने को लेकर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, राष्ट्रगान व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां की गई जिनको दर्शकों द्वारा खूब सराहया गया। समारोह में परेड की टुकड़ियों द्वारा मुख्यअतिथि को सलामी दी गई।

इस मौके पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ, सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। उप पुलिस अधीक्षक गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में परेड में शामिल 11 टुकडियों ने कदम ताल कर मुख्य मंच के सामने से गुजरते हुए भव्य मार्च पास्ट निकाला व बिजली मंत्री ने मार्चपास्ट में शामिल टुकडियों की सलामी ली।

परेड में पुलिस पुरूष व महिलाए होम गार्ड, एनसीसी सीनियर व जूनियर विंग की टुकडियों ने भाग लिया। हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई नेहा, हरियाणा पुलिस पुरूष की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई अनमोल, हरियाणा होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व कृष्ण कुमार, राजकीय महाविद्यालय कालेज से एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर साहिल ने किया। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय से प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी का नेतृत्व कुमारी कुसुम, होली हार्ट स्कूल से भारत स्काउट गाइड की महिला टुकड़ी का नेतृत्व तनिष्का ने किया।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में आधारशीला पब्लिक स्कूल, हैप्पी सीनियर सकैंडरी स्कूल, राजकीय उच्च विद्यालय रेलवे जंक्शन, यदुवंशी शिक्षा निकेतन बीबीपुर सहित कई अन्य स्कूलों के छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोगों का भी प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह के दृष्टिगत सुरक्षा के रहे पुख्ता प्रबंध

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात के पुख्ता प्रबंध किए गए। जिला स्तरीय समारोह के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए। इसके अलावा पुलिस द्वारा वाहनों की भी चैकिंग की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story