कैथल: असिस्टेंट कमांडेंट शहीद विकास भारद्वाज की 22वीं पुण्यतिथि मनाई

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: असिस्टेंट कमांडेंट शहीद विकास भारद्वाज की 22वीं पुण्यतिथि मनाई


कैथल: असिस्टेंट कमांडेंट शहीद विकास भारद्वाज की 22वीं पुण्यतिथि मनाई


कैथल, 27 अक्तूबर (हि.स.)। शुक्रवार को असिस्टेंट कमांडेंट शहीद विकास भारद्वाज की 22वीं पुण्यतिथि जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में बनी उनकी समाधि पर समाज के ग मान्य लोगों व परिजनों ने हवन यज्ञ कर पुष्प अर्पित किए। हवन में विकास भारद्वाज के बड़े भाई श्रीप्रकाश भारद्वाज ने पूर्णाहुति डाली।

शहीद भारद्वाज के बड़े भाई श्रीप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि 27 अक्टूबर 2001 को बीएसएफ द्वारा कश्मीर के हदवाड़ा जिले के नुनंतन सुआ गाव में सर्च अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ में विकास भारद्वाज ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। इसी दौरान दूसरे ने उन पर फायर शुरू कर दी। विकास भारद्वाज लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हुएथे। उनके अदमय साहस के लिए राष्ट्रपति ने विकास भारद्वाज को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार प्रदान किया था।

शहीद विकास भारद्वाज की बड़ी बहन सुनीता शर्मा ने दिल्ली में विकास भारद्वाज जिंदा है नाम से एक समाजसेवी संस्था बना रखी है। सुनीता शर्मा ने बताया कि वह छोटे भाई को आज भी जिंदा समझती है और उसके नाम पर उसने दिल्ली में तीन सेंटर खोले हुए हैं। उन्होंने बताया कि उसका सबसे छोटे भाई विकास भारद्वाज ने देश के लिए शहीद होकर परिवार का नाम रोशन किया है। विकास भारद्वाज उनके परिवार के लिए सदा ही जिंदा रहेगा इसलिए उसने उनके नाम पर गरीबों की मदद करने के लिए संस्था चलाई हुई है। इस अवसर पर शहीद के भाई डीएसपी श्रीप्रकाश भारद्वाज, डीएसपी मंजू भारद्वाज, डा. सुनीता शर्मा, रश्मि शर्मा, डा. निशा शर्मा, डा. भारत भूषण शर्मा, संजय शर्मा, कविता शर्मा, बहनोई संजीव, डॉ प्रदीप शर्मा, नरेश भारद्वाज व रिंकू शर्मा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story