डबवाली अग्रिकांड की बरसी पर दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि
सिरसा, 23 दिसंबर (हि.स.)। डबवाली अग्रिकांड की बरसी पर मंगलवार को अग्रिकांड स्मारक स्थल पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्नि पीडि़त परिवारों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और शहरवासियों ने दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मारक स्थल पर लगी उन मासूम बच्चों और अन्य दिवंगतों की तस्वीरों को देखकर पीडि़त परिवारों का दर्द एक बार फिर छलक पड़ा। कई परिजनों की आंखें नम हो गई और माहौल गमगीन हो गया। हर चेहरा उस त्रासदी की यादों में खोया नजर आया, जिसे डबवाली आज भी भूल नहीं पाया है।
श्रद्धांजलि सभा में डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल, पूर्व विधायक अमित सिहाग, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा, मार्केट कमेटी चेयरमैन सतीश जग्गा सहित एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसपी निकिता खट्टर सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अग्निकांड में जान गंवाने वाले 442 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अग्निकांड के समय दोपहर 1 बजकर 47 मिनट पर,जब 30 वर्ष पूर्व आग की भयावह लपटों ने सैकड़ों जिंदगियों को लील लिया था, सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पहले स्मारक स्थल पर हवन-यज्ञ और श्री सुखमणी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया तथा ‘सरबत के भले’ की अरदास की गई। इस दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान अग्निकांड पीडि़त संघ के प्रतिनिधि रमेश सचदेवा ने घटना की पीड़ा को एक बार फिर सामने रखा। उन्होंने अग्निकांड स्मारक को राजकीय स्मारक घोषित करने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

