फतेहाबाद: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी श्रद्धांजलि, आरोपियों को कड़ी सजा की मांग
फतेहाबाद, 17 दिसम्बर (हि.स.)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष स्व. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के निधन के शोकस्वरूप क्षत्रिय राजपूत महासभा फतेहाबाद द्वारा रविवार को मॉडल टाऊन स्थित क्षत्रिय राजपूत महासभा पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता महासभा के जिला प्रधान जितेन्द्र भदौरिया ने की।
इस अवसर पर मौजूद महासभा के सभी सदस्यों ने जहां दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, वहीं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महासभा सदस्यों द्वारा फलदार पौधारोपण भी किया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र भदौरिया ने कहा कि हम सभी स्व. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पुण्यात्मा की शांति और परिजनों व समर्थकों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।
क्षत्रिय समाज में सर्व समाज हित की रक्षा व जोडऩे वाला एक राष्ट्रीय नेता खोया है। हम सरकार से यही मांग करते हैं कि वह गोगामेड़ी की हत्या की गहनता से जांच करें और तह तक जाकर सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए। इस घटना के बाद से पूरे भारतवर्ष में सर्व समाज में भारी रोष है। महासभा के कोषाध्यक्ष रणबीर भाटी ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन चंदेल, संजीव ठाकुर, सुशील ठाकुर, सुनील ठाकुर, भारत रावत, अशोक मनकोटिया, वीरेन्द्र शेखावत, भंवर रघुराज राठौड़, रविन्द्र छौक्कर, विक्रम ठाकुर सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।