सोनीपत: मां चिट्टाने वाली मंदिर में शहीद पर्यटकों के लिए शांति पाठ के साथ दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मां चिट्टाने वाली मंदिर में शहीद पर्यटकों के लिए शांति पाठ के साथ दी श्रद्धांजलि


सोनीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद निर्दोष पर्यटकों

की आत्मा की शांति के लिए श्री चिट्टाने वाली माता मंदिर में शांति पाठ आयोजित

किया गया। इस पवित्र अवसर पर माँ चिट्टाने वाली से प्रार्थना की गई कि वे दिवंगत आत्माओं

को अपने चरणों में स्थान दें और घायल बंधुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

पंडित अमित शौनक, पंडित अनुज शास्त्री, धरीज, दीपक, आशीष,

रोहित, तनिष्क और हर्ष ने गुरुवार काे श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन न केवल शहीदों के प्रति

सम्मान का प्रतीक है, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी प्रज्वलित करता है। आतंकवाद के

खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए हमें अपने देश की रक्षा के लिए संकल्प लेना होगा। माँ चिट्टाने

वाली की कृपा से हमारा राष्ट्र हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है। आइए, हम सब मिलकर

शांति, एकता और साहस के साथ भारत माता की सेवा करें और शहीदों के बलिदान को सदा याद

रखें।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story