कैथल: शमशेर सुरजेवाला की चौथी पुण्यतिथि पर किसान भवन में हुई श्रद्धांजलि सभा
कैथल, 20 जनवरी ( हि.स.)। कैथल के पूर्व विधायक व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला की चौथी पुण्यतिथि पर शनिवार को ढांड रोड के किसान भवन में श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भर से आए नेताओं और लोगों ने शमशेर सिंह सुरजेवाला को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, पूर्व विधायक बूटा सिंह, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, बिजेंद्र सुरजेवाला, सुदीप सुरजेवाला, अर्जुन सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, किसान यूनियन के प्रधान गुरनाम चढुनी, हरियाणा किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मवीर कौलेखा, हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैन ने सुरजेवाला को पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शमशेर सिंह सुरजेवाला उम्र भर किसने और मजदूरों के लिए काम करते रहे। उनका कैथल के विकास में अहम योगदान था जो हमेशा याद किया जाता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोगों का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिह सुरजेवाला ने आभार प्रकट किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।