हिसार: पेड़ सही मायने में पर्यावरण के सच्चे योद्धा : प्रो. बीआर कम्बोज
एचएयू में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 16 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कम्बोज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया है, जिसके तहत समुचे देश में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ सही मायने में पर्यावरण के सच्चे योद्धा हैं, जो इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखते हैं और हमें जीवनदायनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के समीप आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पौधरोपण के बाद संबोधन दे रहे थे। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत गुलमोहर व अमलतास के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विश्वविद्यालय की लैंडस्केप इकाई द्वारा आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के 400 पौधे लगाए गए। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अब तक ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगभग आठ हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जा चुके हैं, जिसे विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर, विभिन्न कॉलेजों व निदेशालयों में लगाया गया है। साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षण करने के लिए भी प्रोत्साहित किया और कहा कि पौधे मिट्टी से जहरीले पदार्थों को सोखना, तापमान को नियंत्रित करना, भूमि के कटाव को रोकना, जैव विविधता बढ़ाना, ईंधन व इमारातों के लिए लकड़ी प्रदान करना, विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाने में पेड़ बहुत सहायता करते हैं। इसलिए पौधारोपण को सामाजिक अभियान के तौर पर लिया जाना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और इनकी सुरक्षा करनी चाहिए।
कुलसचिव व लैंडस्केप इकाई के नियंत्रक अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने कहा कि पौधारोपण करते समय हमें भवनों व संस्थानों के लैंडस्केप के अनुकूल प्रजातियों के बहु-उद्देशीय पौधों का चयन करना चाहिए तथा महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधे अवश्य रोपित करने चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ओएसडी, अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, विभागाध्यक्ष सहित शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने भी पौधरोपण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।