जींद: खेड़ी मंसानिया के ग्रामीण अब पीएंगे शुद्ध पानी
जींद, 27 जुलाई (हि.स.)। खेड़ी मंसानिया के जलघर में रजबाहा से टैंकों में आने वाला पानी अब सप्लाई होने से पहले यहां पर बनाए गए ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा। यहां से पानी शुद्ध होकर घरों में सप्लाई होगा। श्याम प्रसाद मुखर्जी रू-अर्बन स्कीम के तहत विभिन्न कामों पर जन स्वास्थ्य विभाग ने 314 लाख रुपए की राशि खर्च की है।
गांव में जो पानी सलाई के लिए पाइप लाइन थी, वो जगह-जगह से लीकेज, टूटी होने के चलते घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाता था। पूरे गांव में नए सिरे से डीआई पाइप बिछाई गई है। अब हर घर में शुद्ध, पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचेगा।
गांव के प्राइमरी स्कूल के पास जो जल घर है, उसमें पहले दो टैंक थे। यहां पर एक टैंक का निर्माण होने से अब तीन टैंक हो गए है। रजबाहा में जब पानी आएगा तो तीनों टैंक पानी से लबालब भरने के बाद गांव में पीने के पानी की किल्लत भी गांव में नहीं होगी। ग्रामीण की काफी लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हुई है। गांव सरपंच प्रतिनिधि अनूप एवं प्रमुख ग्रामीण निरंतर हो रहे कामों का जायजा भी लेते रहते है ताकि बेहतर कार्य हो। सरपंच प्रतिनिधि अनूप सिंह, नरेंद्र नंबरदार, मौसम, सतीश, अशोक ने कहा कि गांव में जलघर की क्षमता बढऩे के साथ-साथ गांव में जो पीने के पानी की पाइप लाइन है उनको नए सिरे से बिछाए जाने की मांग काफी लंबे समय से करते आ रहे है। गांव में फिल्टर होकर पानी अब ट्रीटमेंट प्लांट से सप्लाई होगा।
शनिवार को जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग जेई विनय ने बताया कि श्याम प्रसाद मुखर्जी रू-अर्बन योजना के तहत खेड़ी मंसानिया के जलघर में तीसरा टैंक का निर्माण करवाया गया है। पुराने टैंकों की रिपेयर एवं नया पंप चैंबर भी बनाया गया है। जो ट्रीटमेंट प्लांट है उसकी हर रोज 10 लाख लीटर पानी फिल्टर करने की क्षमता है। जरूरत के हिसाब से गांव में यहां से पानी सप्लाई होता रहेगा। जो नया टैंक बनाया गया है वहां पर 60 लाख लीटर पानी स्टोर हो सकता है। गांव में 5500 मीटर के करीब नई पाइप लाइन बिछाई गई है। कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।