डंकी से अमेरिका गए जींद के चार युवक लौटे

WhatsApp Channel Join Now

जींद, 5 फ़रवरी (हि.स.)। अमेरिका में नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। इनमें जींद जिले के भी चार युवा शामिल हैं। इनमें जींद से रवि, चुहड़पुर गांव से अजय, खरकभूरा गांव से रोहित शर्मा, संडील से मनदीप शामिल हैं। ज्यादातर युवा दो से तीन माह पहले ही अमेरिका गए थे। इनमें से एक जींद के चुहड़पुर गांव का 21 वर्षीय अजय भी 12वीं पास कर डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से जुगाड़ कर 40 लाख रुपये में अजय को अमेरिका भेजा लेकिन कैंप तक पहुंचने से पहले ही अजय को डिपोर्ट कर दिया गया।

दो माह तक अजय बीच रास्ते में ही रहा। एक माह पहले ही मैक्सिको की दीवार को क्रॉस कर अजय अमेरिका की तरफ कूदा था। इसके बाद वहां की पुलिस की कस्टडी में रहा। आगामी कुछ दिनों में अजय कैंप में जाने वाला था लेकिन तभी आदेश आए कि अजय समेत 104 प्रवासियों को वापस डिपोर्ट किया जाए। अजय के पिता खुशी राम बैटरियों का काम करते हैं। पिछले एक माह से परिवार की अजय के साथ बात नहीं हो पाई है।

अजय ने 12वीं करने के बाद विदेश जाने का मन बना लिया था। खुशी राम ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अभी भी पढ़ाई कर रहा है लेकिन छोटा बेटा अजय विदेश जाने का मन बनाए हुए था। इसलिए 40 लाख रुपये खर्च कर उसे अमेरिका भेजा था। खुशी राम का कहना है कि रुपये खर्च तो हुए हैं लेकिन उन्हें इस बात का भी संतोष है कि बेटा सकुशल वापस आ रहा है। वहीं जींद के रवि के बारे में अभी तक परिजनों को कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story