यमुनानगर: जेबीटी शिक्षकों का ट्रांसफर जल्द से जल्द किया जाए: प्रभु सिंह

यमुनानगर: जेबीटी शिक्षकों का ट्रांसफर जल्द से जल्द किया जाए: प्रभु सिंह
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: जेबीटी शिक्षकों का ट्रांसफर जल्द से जल्द किया जाए: प्रभु सिंह


यमुनानगर, 14 जून (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला यमुनानगर की एक बैठक शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुलाब नगर में हुइ्र। बैठक में महासचिव प्रभु सिंह मुख्य वक्ता रहे।

शिक्षा के मौजूदा हालात पर प्रकाश डालते हुए उन्हाेंने कहा कि राज्य भर में शिक्षकों व गैर शैक्षणिक स्टाफ के हजारों पद खाली पड़े हैं। प्राथमिक अध्यापकों के मई माह में हुए अंतर जिला तबादलों के बाद तो यमुनानगर जिले में हालात और खराब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में लगभग सौ स्कूलों में एक भी अध्यापक नहीं है और इतने ही स्कूल एकल शिक्षक हो गए हैं। यमुनानगर के सैकड़ो अतिथि अध्यापक आसपास के जिलों में पिछले सात वर्षों से अपने जिले में वापिस आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि जल्दी से जल्दी सामान्य ट्रांसफर ड्राइव चला कर जेबीटी अध्यापकों के ट्रांसफर करके अतिथि अध्यापकों को यमुनानगर जिले में वापस आने का अवसर दें, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल में कर्मचारियों, अध्यापकों की माँगों को अनदेखा किया है। शिक्षा और शिक्षकों की माँगों के प्रति भी सरकार का रवैय्या संवेदनहीन है। शिक्षा से जुड़ी माँगों को लेकर अध्यापक संघ कई बार प्रदर्शन कर ज्ञापन दे चुका है। मंत्री व आला अधिकारियों के साथ भी कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं किया गया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों को लेकर जुलाई से हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड स्तर से लेकर राज्य स्तर पर बड़े विरोध प्रदर्शन करेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग एवं हरियाणा सरकार की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story