फतेहाबाद: शिक्षण संस्थानों के चालक व परिचालकों को स्कूल स्तर पर दी जाएगी ट्रेनिंग
चालक व परिचालकों को ट्रेनरों द्वारा फर्स्ट एड होम व सीपीआर ट्रेनिंग तथा फर्स्ट एड के दिए जाएंगे टिप्स
फतेहाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व सैंट जॉहन एंबुलेंस, भारत द्वारा उन चालक, परिचालकों के लिए स्कूल व कॉलेज स्तर पर ही बैच बनाकर फर्स्ट एड, होम नर्सिंग की ट्रेनिंग देकर कंडक्टर लाइसेंस बनवाया जाएगा। जिनके पास अभी तक कंडक्टर लाइसेंस नहीं है, जिन्होंने फर्स्ट एड होम नर्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं की है।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राहुल नरवाल ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थान को चालक व परिचालक को ट्रेनिंग करने के लिए दूर दराज के क्षेत्र से रेडक्रॉस कार्यालय ना आना पड़े, इसके लिए रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर और जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह स्कूलों में ही बैच बनाकर स्कूल के समय व सुविधा अनुसार फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग व सीपीआर की ट्रेनिंग देंगे। वर्तमान में जिला रेडक्रॉस कार्यालय व किसान रेस्ट हाउस टोहाना में यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में चालक व परिचालक का कार्य बाधित ना हो, इसलिए स्कूल स्तर पर ही यह ट्रेनिंग करवाई जाएगी। अभी तक 10 से अधिक शिक्षण संस्थानों में 100 से अधिक चालक व परिचालकों को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग देकर उन्हें भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 60 दिनों में जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में चालक व परिचालकों को फर्स्ट एड व सीपीआर की ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए ट्रेनर भी तैयार किए गए हैं।
उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि जो चालक व परिचालक 10वीं पास हैं, उन्हें फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग देकर कंडक्टर लाइसेंस के लिए तैयार किया जाएगा। जो 10वीं पास नहीं है। उन्हें सीपीआर की ट्रेनिंग व फर्स्ट एड के टिप्स देकर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसी प्रकार से 8 दिवसीय प्रोफेशनल फर्स्ट एड होम नर्सिंग ट्रेनिंग करने वाले चालक व परिचालक को सैैंट जॉहन, भारत द्वारा फोटो युक्त प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिसके आधार पर आरटीए कंडक्टर लाइसेंस जारी करेगा। उन्होंने बताया कि जो स्कूल संचालक यह ट्रेनिंग करवाएंगे वे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईआरसीएसएफए डॉट ओआरजी पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।