जींद : पेयजल आपूर्ति स्कीम में सहभागिता बढ़ाने के लिए दिया प्रशिक्षण

जींद, 18 मार्च (हि.स.)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा दालमवाला में आयोजित पीआरआई सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने की जबकि मंच संचालन खंड समन्वयक सुरेंद्र दुग्गल, दिनेश मलिक, कुशल शर्मा व बलवान सिंह ने किया।
इस मौके पर कार्यकारी अभियंता एवं नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि जींद जिले में विभाग द्वारा कनाल बेस व ट्यूबवेल से गांवों में पेयजल की सप्लाई की जा रही है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके लिए समय-समय पर पेयजल की जांच करवाई जाती है। उन्होंने प्रतिभागियों से फील्ड में आ रही समस्याओंए ग्रामीणों द्वारा पेयजल को लेकर की जा रही मांगों, शिकायतों व प्रशिक्षण शिविर के विषय में फीडबैक लिया और सरपंचों को आश्वासन दिया की गांव में पेयजल की कोई समस्या नही रहेगी। जहां पेयजल के लिए जलघर की आवश्यकता होगी वहां पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर जलघर का निर्माण करवाया जाएगा।
उपमंडल अभियंता रणवीर सिंह ने कहा कि जल्द ही विभाग द्वारा पेयजल से संबंधित स्कीम पंचायतों को हस्तांतरित कर पंचायत की भागीदारी बढाई जाएगी। इसके बाद पंचायतें पेयजल आपूर्ति व उसके रखरखाव व प्रबंधन का कार्य अपने स्तर पर करेगी। इसके लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति ग्राम पंचायत का भरपूर सहयोग करेगी। इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि ग्राम सीवरेज समिति और अधिक मजबूत बनाया जाएगाा। जिसके लिए इस कमेटी में स्वयं सहायता समूह की एक-एक महिला को शामिल किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा