अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण

अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण


अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण


फतेहाबाद, 30 मई (हि.स.)। निष्पक्ष, पारदर्शी तथा व्यवस्थित तरीके से मतगणना कराने के लिए गुरुवार को कर्मचारियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण शिविर डीपीआरसी हॉल में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कर्मियों को मतगणना से संबंधित बारीकियों को समझाया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला कॉलेज में मतगणना शुरू होगी। संबंधित एआरओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की मतगणना करवाएंगे। प्रत्येक राउंड का परिणाम बोर्ड पर अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेबल पर एक चार्ट लगाया जाएगा, जिस पर राउंड के हिसाब से आने वाली ईवीएम को दर्शाया जाएगा ताकि काउंटिंग एजेंट को पता चलता रहे कि अब किस बूथ की कौन सी मशीन गणना के लिए आने वाली है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाने वाले कर्मचारी इस कार्य में पूर्णरूप से कुशल होंगे। ईवीएम केवल उसके निर्धारित किए टेबल पर ही भेजी जाएगी। इसी प्रकार से मतों की गणना के बाद ईवीएम को सील करके वापिस स्ट्रांग रूम में ही उसी समय साथ-साथ जमा की जाएंगी।

उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि मतगणना कार्य के दौरान काउंटिंग हॉल में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगा, जिसे चुनाव आयोग के निर्देशन अनुसार पास जारी किया जाएगा। अधिकृत व्यक्ति के पास उसका पहचान पत्र होना चाहिए।

प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीइओ सुरेश कुमार ने कहा कि मतों की गणना में किसी स्तर पर कोई चूक न हो। पहले राउंड का परिणाम क्लियर होने के बाद ही दूसरे राउंड के लिए मशीन टेबल पर लाई जाएंगी। मतगणना के पूरे कार्य की वीडियोग्राफी की जाएगी। प्रत्येक राउंड का परिणाम संबंधित विधानसभा का एआरओ ही घोषित करेगा। सीइओ सुरेश कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों के काउंटिंग एजेंट को काउंटिंग हॉल में कागज व पेंसिल दिए जाएंगे। बाहर से कोई चीज लाने की अनुमति नहीं होगी। एजेंट के साथ-साथ किसी भी कर्मचारी को अपने साथ मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति मतगणना के दौरान ईवीएम की वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं होगी। इस अवसर पर अंडर ट्रेनी आइएएस आकाश, चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार सिहाग सहित मास्टर ट्रेनर व मतगणना में नियुक्त कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story