फतेहाबाद: बैलेट पेपर से चुनाव कराने का अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

फतेहाबाद: बैलेट पेपर से चुनाव कराने का अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बैलेट पेपर से चुनाव कराने का अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण


दिव्यांग मतदाता बैलेट पेपर द्वारा घर से ही कर सकेंगे मतदान : एआरओ

फतेहाबाद, 12 मई (हि.स.)। टोहाना के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी वर्गों की चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को लघु सचिवालय में लोकसभा आम चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर द्वारा घर से ही मतदान कराने के लिए सम्बंधित चुनाव अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर द्वारा घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पांच टीमें बनाई गई है जो 13 मई को सुबह 9 से 5 बजे तक घर घर जाकर मतदान करवाएंगे। बीएलओ द्वारा घर से मतदान करने के ऐसे इच्छुक मतदाताओं की तैयार की गई सूची अनुसार वार्ड वाइज मतदान करवाया जाएगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी कारवाई जायगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपूर्ण करवाना अधिकारियों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार होनी चाहिए।

चुनाव के सफल आयोजन में पीठासीन अधिकारी व पोलिंग पार्टी के अन्य कर्मचारियों का अहम यागदान होता है, साथ ही निष्पक्ष चुनाव करवाना पोलिंग पार्टी की नैतिक जिम्मेवारी होती है। चुनाव प्रक्रिया बहुत सरल है लेकिन इसके लिए प्रशिक्षित होना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने अपने कार्यों का बेहतर प्रशिक्षण लें, पूरी प्रक्रिया को सही प्रकार से समझें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story