झज्जर : निपुण हरियाणा मिशन में प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : निपुण हरियाणा मिशन में प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू


झज्जर, 06 जनवरी (हि.स.)। निपुण हरियाणा मिशन के तहत प्राथमिक अध्यापकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को जिला झज्जर के तीन खंडों बहादुरगढ़, मातनहेल व सालहावास में आरंभ हुआ। बहादुरगढ़ खंड में कुल पांच बैच में 204 अध्यापक, मातनहेल में दो बैच में 88 और सालहावास में दो बैच में 73 अध्यापक इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण रिमेडियल टीचिंग, फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी और सेंसस असेसमेंट पर केंद्रित है। बहादुरगढ़ खंड के प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजबाला मलिक, ’खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह व जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पूनिया ने राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ ने किया।

मीडिया से बात करते हुए डॉ. सुदर्शन पूनिया ने बताया कि निपुण मिशन का यह प्रशिक्षण शिक्षकों में दक्षता वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थियों की अधिगम स्तर की उपलब्धियों को सुधारने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को ऐसे विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जो कक्षा स्तर की दक्षताओं तक पहुंचने मेें पिछड़ रहे हैं और इसके कारणों की पहचान करके उन पर कार्य करना चाहिए।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजबाला मलिक ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र की नींव मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त कौशल और नई शिक्षण विधियों को अपने विद्यालयों में कार्यान्वित करें ताकि विद्यार्थी हर विषय में निपुण बन सकें।

मातनहेल खंड के प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला फोगाट ने और सालहावास खंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी जयपाल दहिया द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों में निपुण हरियाणा अभियान की समझ को सुदृढ़ करना, विद्यार्थियों के अधिगम परिणामों में सुधार लाना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story