हिसार: प्रशिक्षण कार्यक्रम गुणवत्ता बनाए रखने के लिए रीढ़ की हड्डी: प्रो. नरसी राम
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय की ओर से जे-गेट डेटाबेस पर प्रशिक्षण आयोजित
हिसार, 21 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय द्वारा जे-गेट डेटाबेस पर सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जे-गेट, वैश्विक ई-जर्नल साहित्य का एक इलेक्ट्रॉनिक प्रवेश द्वार है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम वास्तव में शैक्षणिक एवं अनुसंधान गतिविधियों में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए रीढ़ की हड्डी होते हैं। रिसोर्स पर्सन अजय सहाय ने प्रतिभागियों को टिप्स दिए कि वे अपनी खोज को कैसे प्रभावी और सटीक बना सकते हैं। क्योंकि रिसर्च के दौरान स्कॉलर्स को कम से कम समय में बेहद खास जानकारी की जरूरत होती है ताकि वे बेहतर रिसर्च कर सकें। सत्र की शुरुआत रिसोर्स पर्सन और सभी प्रतिभागियों के स्वागत के साथ की गई। सत्र के बाद प्रतिभागियों ने बहुत सारे वास्तविक प्रश्न पूछे।
पुस्तकालयाध्यक्ष डा. विनोद कुमार ने बताया कि जे-गेट सभी विषयों से कई विषय डोमेन को कवर करने वाले 49,000 पत्रिकाओं से आने वाले 55 मिलियन से अधिक जर्नल लेखों (10 मिलियन पूर्ण पाठ लेखों तक पहुंच के साथ) से अनुसंधान जानकारी तक पहुंचने के लिए सबसे कुशल व्यापक मंच है। यह कृषि और जैविक विज्ञान, कला और मानविकी, बुनियादी विज्ञान, जैव चिकित्सा विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, सामाजिक और प्रबंधन विज्ञान, प्लेटफॉर्म सरल, सहज और उपयोग में आसान इंटरफेस से सुसज्जित है और उपयोगकर्ताओं को खोज फिल्टर पर पूर्ण नियंत्रण प्रदान करता है।
जे-गेट अपनी सुविधाओं की सूची और उपयोग में आसानी के माध्यम से जर्नल के उपयोग को तेजी से बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों ने उनसे इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था करवाने के लिए अनुरोध किया था। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र चौहान ने सभी का धन्यवाद किया तथा सूचना वैज्ञानिक पूजा ने सत्र के दौरान तकनीकी सहायता प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।