पलवल: इको कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा गंभीर

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 19 जनवरी (हि.स.)। हसनपुर-होडल मार्ग पर खिरबी गांव के पास सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर इको कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के जेवर निवासी विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई जोगेंद्र अपने बेटे गौरव के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। वहीं विनोद स्वयं दूसरी बाइक से उनके पीछे चल रहा था। दोनों भाई अपने दूसरे भाई अमर सिंह से मिलने मालव गांव स्थित बाग ठेके पर जा रहे थे।

जब जोगेंद्र खिरबी गांव से आगे हसनपुर-होडल मार्ग पर पहुंचे, तभी हसनपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक इको कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार जोगेंद्र को कुचलते हुए आगे निकल गई। हादसे में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जोगेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटे गौरव की हालत नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने इको कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story