सीएनजी वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
फरीदाबाद, 11 मई (हि.स.)। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही सीएनजी वाहनों में आग लगने की घटनाएं भी होने लगती हैं। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर सीएनजी वाहन चालकों को जागरूक किया है।
पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा ने कहा कि सीएनजी वाहन चालक प्रत्येक 3 साल के अंतराल में सीएनजी सिलेंडर की हाइड्रों टेस्टिंग (सरकार की गाइड लाईंस के अनुसार) कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सीएनजी वाहन चालक वाहन चलाते समय विषेश रूप से धुम्रपान करने से बचें। इसके अलावा सीएनजी वाहन चालक अपने वाहन में अग्निशमन यंत्र रखना सुनिश्चित करें। ये यंत्र चालू हालत में हों, ताकि आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किए जा सकें। सीएनजी वाहन चालक अपने वाहन में वायरिंग को समय-समय पर चेक कराते रहें, कहीं कोई वायर, प्लग स्पार्क तो नहीं कर रहा। वाहन चालक सदैव सीएनजी कंपनी फिटिड गाड़ी का प्रयोग करें, अलग से सीएनजी किट लगवाने से बचें।
उन्होंने कहा कि सीएनजी गैस रिसाव से बचाव के लिए सिलेंडर को समय-समय पर लीकेज टेस्ट कराएं। कम्पनी की गाइडलाइंस के अनुसार गाड़ी का एयर फिल्टर प्रत्येक सीएनजी वाहन में 10000 किलोमीटर पर बदलवाना जरूरी है। हमेशा सीएनजी किट वारंटी वाली व इंश्योरेंस के साथ प्रयोग करें। इसके अलावा अगर सीएनजी वाहन को चालक अधिक दूरी तक प्रयोग कर रहे हैं तो रास्ते में कुछ समय रुक कर वाहन चलाए। इस प्रकार जागरूक रहकर गर्मियों के मौसम में आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।