कैथल: ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चलाया बुलडोजर

कैथल: ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चलाया बुलडोजर
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चलाया बुलडोजर


कैथल: ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चलाया बुलडोजर


मोटरसाइकिल से पटाखा बजाने वालों का चालान कर उतरे थे साइलेंसर

कैथल, 25 अप्रैल (हि.स.)। शुक्रवार को जिला ट्रैफिक पुलिस ने चीका मॉडिफाइड साइलेंसरों को सड़क पर रखकर उन पर बुलडोजर चला दिया। मॉडिफाई साइलेंसर मोटरसाइकिल से पटाखा बजने वाले युवाओं का चालान कर बरामद किए गए थे। चीका के उधम सिंह चौक पर की गई ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई को देखने के लिए लोग जमा हो गए थे। इस दौरान 30 साइलेंसरों पर बुलडोजर चला कर उन्हें नष्ट किया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई हुडदंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार बाइक या बुलेट पर तेज पटाखे चलाने पर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत पहले तो साइलेंसरों को जब्त किया जाता है और फिर उनको नष्ट किया जाता है। बुलडोजर चलाने से पहले साइलेंसरों को हथौड़े से तोड़ा था। ट्रैफिक पुलिस थाना के इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि उनका प्रयास है कि कोई भी युवा बाइक या बुलेट पर पटाखे बजाकर किसी भी प्रकार का हुड़दंग न करें। यदि युवा हुड़दंग करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवाओं से अपील है कि वह अपनी मोटरसाइकिलों में शोर करने और पटाखा बजने वाले मॉडिफाई साइलेंसर ना लगाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story